बाईक व साइकिल की टक्कर में दो घायल
रेवती (बलिया)। रेवती बैरिया मार्ग पर दिमागी चट्टी के समीप सोमवार की सायं बाईक व साइकिल की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। महेश यादव 45 वर्ष निवासी गांव परमानंद के डेरा बाईक से रेवती से अपने गांव जा रहा था। गोपाल गोंड 50 निवासी कस्बा रेवती वार्ड नंबर पांच साईकिल से रेवती आ रहा था। दिमागी चट्टी के समीप बाईक व साइकिल की टक्कर से दोनों सड़क पर गिर कर घायल हो गए। आस पास के लोगों द्वारा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनो को बलिया ज़िला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
पुनीत केशरी
No comments