Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिलाधिकारी ने किया राजस्व निरीक्षक को निलंबित, एसडीएम ने किया कम्प्यूटर ऑपरेटर को बर्खास्त, तहसीलदार ने कराई थी दोनो पर एफआईआर



 

बलिया : तहसीलदार मनोज कुमार राय द्वारा राजस्व निरीक्षक रविन्द्र कुमार व कम्प्यूटर ऑपरेटर नंदलाल के खिलाफ एफआईआर कराये जानें के बाद राजस्व निरीक्षक रवींद्र कुमार को जिलाधिकारी द्वारा निलंबित किया गया है, वही दैनिक मजदूरी पर तैनात नन्दलाल राम को एसडीएम आलोक प्रताप सिंह ने बर्खास्त कर दिया है। इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी बैरिया आलोक प्रताप सिंह ने दी हैं।

इस कार्यवाई के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। अब कोई भी कार्य करने से पहले कर्मचारी दस्तावेजों के सत्यापन के साथ साथ संबंधित मामलों की जांच पड़ताल करने लगे है इस कार्य से वादकारियों में संतोष व्याप्त है।

उल्लेखनीय हैं कि राजस्व निरीक्षक द्वारा 5 जनवरी 2023 के नायब तहसीलदार के वरासत के आदेश पारित के 12 दिसंबर 2017 के आदेश को कायम रखा जाए जो पूरी तरह से फर्जी था। आरोप हैं कि राजेन्द्र बनाम भागमती देवी पत्नी रामआशीष निवासी बैरिया के मामले में भागमती देवी को अनुचित लाभ देने के लिए फर्जी आदेश को कम्प्यूटर के माध्यम से राजस्व अभिलेख में दर्ज किया गया जिसकी जानकारी विपक्षी ने तहसीलदार को दिया। तहसीलदार ने अभिलेख में हेराफेरी व कूटरचना के लिए संबंधित धाराओं में प्राथमिकी बुधवार की शाम को दर्ज कराया।



By- Dhiraj Singh

No comments