Breaking News

Akhand Bharat

खाना बनाना पड़ा महंगा,पहुंच गयी अस्पताल



सिकन्दरपुर, बलिया।। खाना बनाते समय आग की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवती झुलस गई जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।   जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर को मुस्कान 18 वर्ष पुत्री आजाद निवासी मुहल्ला डोमनपुरा अपने घर मे दोपहर का खाना बना रही थी,कि  अचानक उसके कपड़े में आग पकड़ लिया जिसके कारण वह झुलस गई। घटना के बाद  आनन-फानन में परिवार वाले  उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले गए जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होता देख डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

By- SK Sharma

No comments