Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बारिश की भेंट चढ़ा एक और मकान



सुखपुरा(बलिया)। विगत एक हफ्ते से जारी बरसात तो अब थमती नजर आ रही है लेकिन बारिश रुकने के बाद भी कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।कस्बा एवं आसपास के गांवों में आधा दर्जन से अधिक कच्चे मकान बारिश की भेंट चढ़ गए। लोगों के मकान गिरने के चलते जन की तो कोई हानि नहीं हुई लेकिन धन की हानि जरूर हुई।लोगों के हजारों रूपयों के सामान मकान के मलबे में दबकर नष्ट हो गए।
कस्बे में अबरार अहमद का कच्चा मकान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा जिसके चलते मकान के अंदर रखा सामान उसी में दब गया और टूटकर नष्ट हो गया। इसी तरह संत यतीनाथ मंदिर के समीप राकेश पांडेय का भी कच्चा मकान गिर गया जिससे उनके भी सैकड़ों रुपए के समान खराब हो गए। भलुही में सुभाष का कच्चा मकान भी बारिश की भेंट चढ़ गया।मकान गिरने की सूचना पीड़ितों ने अपने-अपने इलाकाई लेखपालों को दे दी है। पीड़ितों ने प्रशासन से तत्काल अहेतुक सहायता देने की मांग की है।

रिपोर्ट डा. विनय कुमार सिंह

No comments