जुलूस में झांकियों ने मोहा लोगों का मन
हल्दी,बलिया।क्षेत्र के बाबुआपुर कठही के युवक मंगल दल के युवाओं द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार की शाम जुलूस निकाला गया, जिसमें युवाआंे ने तरह-तरह का रूप बना कर एक से एक झाकियां निकाली। झांकियांे में युवा देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी द्वारा सर्जिकल स्ट्राईक व एयर स्ट्राइक पर भाषण, पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान द्वारा कश्मीर पर रोना, स्वामी विवेकानंद द्वारा देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखना व वायु सेना के जाबाज सिपाही विंग कमांडर अभिनंदन द्वारा भारत माता की जयकारे के साथ एयर स्ट्राईक की कहानी बताना तो वही भारत माता, बजरंग बली, जामवंत की भेषभूषा में नजर आए। जिसे लोगों ने खूब सराहा।
जुलूस में क्षेत्र के सैकड़ो लोगों की भीड़ रही तो वही माँ के गगनभेदी जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। जुलूस बाबुआपुर से आरम्भ हो कठही, कृपालपुर, स्वयम्बर छपरा, सोनवानी बाजार होते हुए योगी बाबा के प्रांगण में बने देवी पंडाल में पहुचा। जहाँ भक्तांे ने माँ की पूजा अर्चना की। युवक मंगल दल के संरक्षक सत्येन्द्र उपाध्याय ने बताया कि सोमवार व मंगलवार की रात संघ के युवको द्वारा नाटक का मंचन किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था में हल्दी एसओ हल्दी सत्येन्द्र कुमार राय, एसआई सूर्यनाथ यादव व हेड कान्स्टेबल विनोद कुमार सहित कई पुलिस कर्मी चक्रमण करते रहे।
By-Atish Upadhyay
No comments