Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अचल सुहाग के लिए सुहागिनें रखेंगी निर्जला व्रत




लिया। गुरुवार को होने वाले करवा चौथ व्रत के लिए मंगलवार को दिनभर नगर के शहीद पार्क स्थित चौक में आवश्यक समानों की खरीददारी के लिए महिलाओं की भीड लगी रही। दुकानांे पर सुहागिनें चालन खरीदने से लेकर हाथों में मेंहदी लगवाने के लिए सुहागिन महिलाए कतारब( दिखी। सुहाग के लगाये सभी प्रकार के सामग्रियों की खरीददारी करती महिलाए नगर चौक में दिखी। 
बता दें कि करवा चौथ का त्योहार दीपावली से नौ दिन पहले मनाया जाता है। यह व्रत हर साल कार्तिक मास की चतुर्थी को आता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं। व्रत के दिन चांद को अर्घ्य देने की परंपरा है। वैसे तो यह एक व्रत है, लेकिन अब इसने एक उत्सव का रूप ले लिया है। यही वजह है कि पहले कुछ जगह तक सीमित रहने वाला यह व्रत अब देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है। यूं तो हिन्दू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए ढेर सारे व्रत है लेकिन करवा चौथ का विशेष स्थान है। इस दिन महिलाएं दिन भर भूखी-प्यासी रहकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। इस दिन पूरे विधि- विधान से माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा- अर्चना करने के बाद करवा चौथ की कथा सुनी जाती है। फिर रात के समय चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही यह व्रत संपन्न होता है। मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत रखने से अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है। हर साल की तरह इस बार भी करवा चौथ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बार करवा चौथ पर मंगल योग बन रहा है। ज्योतिषियों का कहना है कि इस वर्ष करवा चौथ में रोहिणी नक्षत्र के साथ मंगल का योग है, जिसे बेहद फलदाई माना जाता है।


By- Navnit Mishra

No comments