Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राइस मिल के पास खेलना मासूम के लिए हुआ घातक


चितबड़ागांव, बलिया। नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार मालवीय नगर निवासी संतोष राम की चार वर्षीय पुत्री संध्या का फ्राक राइस मिल के बाहर घूम रहे साफ्ट की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से चिकित्सकों ने बच्ची की स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक रंजीत सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और मिल में ताला बंद कर दिया।
जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय के पास श्रीराम गुप्ता का निवास स्थान है और उसी से सटा उनकी राइस मिल है। राइस मिल के दीवार के बाहर मील का साफ्ट करीब दो फुट दीवाल से बाहर निकला हुआ है। शुक्रवार सुबह 10.30 बजे संतोष राम की 4 वर्षीय पुत्री संध्या अपने हम-उम्र के बच्चों के साथ खेल रही थी और खेलते-खेलते साफ्ट के जद में आ गई और उसका फ्राक घूमते साफ्ट से लिपट गया। जिसके फलस्वरुप कई बार उसका पूरा शरीर चारों तरफ घूमते हुए दिवाल के बाहर सड़क से कई बार टकरा गया। 

रिपोर्ट- अतुल कुमार तिवारी

No comments