Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गौ पूजन कर 'केतकी' ने किया मेला का उद्घाटन


रेवती (बलिया)। विकास खंड रेवती के डुमरिया गांव में शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला/ शिविर का आयोजन किया गया। मेला सह शिविर का उद्धाटन मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री केतकी सिंह द्वारा फीता काटकर व गौ पूजन कर किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे मेले से पशुपालकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी हो जाती हैं। जिसके अभाव में पशुपालक लाभ लेने से वंचित हो जाते हैं। मेले में उपस्थित पशुपालकों को पशु चिकित्साधिकारी रेवती डा.ओमप्रकाश प्रजापति ने पशुपालकों को अपने सभी दुधारू पशुओं का बीमा अवश्य कराने को कहा ताकि उनका जोखिम प्रबंधन हो सके। पशु चिकित्साधिकारी मुरली छपरा डा. लालजी यादव ने देशी नस्ल की गायों, साहिवाल नस्ल की गायों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि देशी नस्लों की गायों के गुणों के देखते हुए सरकार देशी नस्ल की गायों को बढाने हेतु विशेष प्रोत्साहन योजना शुरू कर रही हैं। साथ में सिर्फ़ बाछी ही पैदा हों, इसके लिए सीमेन की व्यवस्था की जाने वाली हैं। इस अवसर पर मेला/ शिविर में आये हुए पशुओं की डा.ओमप्रकाश प्रजापति, डा सुनिल सिंह, डा० राज भार्गव एवं डा मनोज राव द्वारा चिकित्सा किया गया एवं निशुल्क दवा वितरित की गई। शिविर मे 278 पशुओं की निशुल्क चिकित्सा, 200 छोटे पशु बकरी को दवा वितरण, 2 पशु मे कृत्रिम गर्भाधान किया गया।
इस अवसर पर भाजपा नेता रंजन सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, अशोक सिंह, विजय कुमार तिवारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. केपी नरायन द्वारा किया गया।
उपमुख्यपशु चिकित्साधिकारी डा० एसके वैश ने मेला सह शिविर में आये पशुपालकों का आभार व्यक्त किया।

No comments