Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने क्यों वायरल हो रही आरओ के नाम पर गबन की कहानी


 मनियर बलिया ।नगर पंचायत मनियर के कुछ सभासद व सभासद प्रतिनिधियों द्वारा नगर में लगे वाटर सप्लाई मशीन ( आरओ) के पास चिपके पोस्टर के साथ सभासद का फोटो वायरल कर दर्शाया जा रहा है कि मै आरओ पानी वाला हूं।मुझे बनवाने के नाम पर 1 लाख रूपये बिगत शनिवार को निकासी कर ली गयी है।फिर भी मै पानी नही देता हूं।क्योंकि मै लूट खसोट का शिकार हूं।चिपकाए गये पोस्टर की पूछताछ पर नगर पंचायत के सम्वन्धित अधिकारी द्वारा 6 माह पूर्व में हुए रिपेयरिंग का भुगतान बताया जा रहा है।

गौरतलब हो कि नगर पंचायत मनियर में नगरवासियों को शुध्द पेयजल के लिए सार्वजनिक स्थानों पर करीब आधा दर्जन वाटर सप्लायर मशीन लगाया गया है।लोगों की मानें तो यह बिगत 4-5 माह से बन्द होकर धूल फाक रही है।इसी बीच बुधवार को नगर पंचायत के सभी वाटर सप्लायर मशीन के पास पोस्टर चिपकाकर सभासद व सभासद प्रतिनिधियों द्वारा फोटो खिचवाकर आरोप है कि आरओ के मरम्मत के नाम पर एक लाख रूपये की धन राशि की धन उगाही नगर पंचायत द्वारा कर ली गयी है।जबकि उक्त आरओ मशीन से लोगों को स्वच्छ जल एक बूंद नसीब नही है।जो नगर पंचायत कार्यालय के नाक के नीचे ही आरओ मशीन बन्द पड़ी हुयी है। जो जिता जागता उदाहरण है। इस संवन्ध में पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी मनियर मणि मंजरी राय ने बताया कि करीब 7 माह पूर्व में हुए र आरओ मशीन रिपेयरिंग की( मरम्मत) का भुगतान कराया गया है।

रिपोर्ट — राममिलन तिवारी

No comments