Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

छात्रा को बचाने में पलटी पिकअप,गई एक की जान



सिकन्दरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के सन्दवापुर चट्टी पर सोमवार को सुबह साइकिल सवार व टेम्पो  को बचाने के में असन्तुलित हो कर तेज रफ्तार पीकअप पलट गई, जिससे उसपर सवार 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पिकअप चालक व दो महिलाओं समेत कुल 9 लोग घायल हो गए । घायलों में छः  का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है । सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । नगर के एक आरा मशीन पर से दरवाजा का पल्ला व जंगला लाद कर पीकअप वाराणसी जा रही थी । उसपर मालिक सहित एक मिस्त्री और दो सहायक भी बैठे थे । 

बस स्टेशन चौराहा पर पहुंच कर चालक ने पीकअप पर नगरा की तरफ जाने वाली कुछ सवारी भी बैठ लिया । वह जैसे ही सन्दवापुर चट्टी पर पहुंचा कि सामने अचानक साइकिल सवार एक स्कूली छात्रा व पीछे से एक टेम्पो सामने आ गया। जिन्हें बचाने के प्रयास में पीकअप सड़क पर पलट कर  घिसटती हुई आगे जा कर पुनः उसी तरफ मुड़ गई  जिधर से वह जा रही थी ।

 इसके चलते उस पर सवार शिवशंकर प्रजापति (50) पुत्र सुदामा प्रजापति निवासी मासूमपुर थाना खेजुरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमरेन्द्र कुमार ( 47) पुत्र सूरज, चन्दन कनौजिया  (26) पुत्र लल्लन प्रसाद निवासी मासूमपुर, गुलाब चंद शर्मा ( 50) पुत्र स्व.विनोद शर्मा ग्राम चड़वां बरवां, विद्याभूषण (40)पुत्र स्व.रामलाल निवासी बहेरी थाना खेजुरी, विश्वकर्मा शर्मा (48)पुत्र राम अवतार ग्राम दादर, सचिन शर्मा (16) पुत्र विनोद शर्मा ग्राम  मासूमपुर थाना खेजुरी, चालक राजेश कुमार ( 27) पुत्र रामनिवास ग्राम उसरैला, चिंता देवी (40).पत्नी चन्द्रमा प्रजापति ग्राम अतमपुर बड़सर व उनकी पुत्री प्रिया (6) घायल हो गए । दुर्घटना होते ही घायलों में चीख पुकार मच गई । 

इस दौरान मौके पर इकट्ठा लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया । मौके पर अपने हमराहियों संग एसएचओ बालमुकुंद मिश्रा पहुंच स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को इलाज हेतु सीएचसी सिकन्दरपुर भिजवाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गम्भीर स्थिति को देख  अमरेन्द्र, चन्दन, गुलाब चंद, विश्वनाथ,विद्याभूषण व राजेश को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।


By-Sk Sharma

No comments