ननिहाल आया लाल गड्ढे में डूबा, मौत
मनियर, बलिया। थाना क्षेत्र के मुड़ियारी गांव में ननिहाल में आया एक मासूम रविवार सुबह बच्चों के साथ खेलते समय गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। यह देख उसके साथियों ने शोर मचाया।हो-हल्ला सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने मासूम को पानी से बाहर निकाला और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार सिवान जिला के थाना व गावं नोनार निवासी प्रदीप पासवान का दो वर्षिय एकलौता पुत्र आर्यन अपनी माता इन्द्रावती देवी के साथ मनियर थाने के मुड़ियारी निवासी गोरख पासवान के यहां ननिहाल में करीब एक माह से आया था। रविवार की सुबह बच्चों के साथ खेलते-खेलते घर के बगल में गड्ढे के गहरे पानी में गिर गया और डूबने लगा। हो-हल्ला के बाद मौके पर जुटे लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही बच्चे की माँ दहाड़े मार कर रोने लगी।
रिपोर्ट- राम मिलन तिवारी
No comments