बिजली विभाग की कारस्तानी से नवरात्रि मेले में छाया अंधेरा
मनियर,बलिया। बस स्टैंड स्थित शिव मन्दिर के पास 100 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया है। जिससे हजारों हजार की आबादी के लोग अन्धेरा रहने को विवश है शिकायत के 48 घंटे बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
बता दें कि उक्त ट्रांसफार्मर से मनियर बस स्टैंड सहित मनियर कस्बे की दक्षिणी छोर हरिजन बस्ती से लगायत इंदरपुर अंधेरे में नागरिक दो दिनों से अन्धेरे में जीवन यापन करने को मजबूर है। बताया जाता है कि उक्त ट्रांसफार्मर से विगत 4 दिनों से लोग कभी हाई तो कभी लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे थे। उसके बाद अब बताया जा रहा है कि शुक्रवार से ट्रांसफार्मर जल गया है।
नवरात्रि की अवधि में यहां देश के कोने कोने से लोग नवका ब्रह्म एवं बुढ़वा ब्रह्म के स्थान पर आ रहे हैं। यात्रियों को मनियर बस स्टैंड से लेकर नवका ब्रह्म स्थान तक अंधेरे में आना जाना पड़ रहा है। इस परिस्थिति में कोई अप्रिय घटना भी घट सकती है। ट्रांसफार्मर के 48 घंटे से जलने के बाद भी अभी तक विद्युत विभाग द्वारा नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है जो विद्युत विभाग की घोर लापरवाही दर्शा रही है। जबकि सरकार का निर्देश है कि ट्रांसफॉर्मर फूँकने पर 1912 पर फोन करने के बाद48 घंटे के अंदर नया ट्रांसफार्मर बदला जाएगा।शिकायतकर्ता कर्ताओं का आरोप है कि शिकायत के बाद भी अब तक जला ट्रांसफार्मर नहीं लगा।
रिपोर्ट- राम मिलन तिवारी
No comments