Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शिक्षक नेता की पुण्यतिथि पर बांटा मरीजों में फल


बलिया। माध्यमिक शिक्षक संघ के कई बार जिलाध्यक्ष रहे शिक्षक वर्ग में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले स्व. लल्लन पांडेय की पुण्यतिथि रविवार को जिला पंचायत कार्यालय परिसर में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। उनकी पुण्यतिथि पर शहर के मंदिरों व जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्व. लल्लन पांडेय आजीवन शिक्षकों व कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लड़ते रहे। वे शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु हर समय तत्पर रहते थे। इससे पूर्व शिक्षक नेता की याद में जिला चिकित्सालय व महिला चिकित्सालय में मरीजों में तथा बालेश्वर मन्दिर रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर फल, ब्रेड व बिस्कुट आदि बांटा गया।
इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री वेदप्रकाश पांडेय, अनिल सिंह, डा. छितेश्वरनाथ मिश्र, जितेंद्र यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जगत नारायण मिश्र अजय पांडेय, पुट्टी दूबे, पंकज राय, अमित सिंह, रजनीश धर, शैलेश चौबे, संजीत यादव, कौशलेंद्र पाठक, राकेश उपाध्याय, मंगल सिंह सतीश सिंह, राघवेंद्र उपाध्याय, शैलेश श्रीवास्तव ‘मंटू’, राबिन पाण्डेय व जिमी सिंह आदि थे। आगंतुकों के प्रति आभार स्व. लल्लन पाण्डेय के अनुज  प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ‘कान्ह जी’ ने व्यक्त किया।

By-Ajit Ojha

No comments