घरों में घुसा बरसात का पानी,सड़क बना आशियाना
सिकंदरपुर, बलिया। पिछले कुछ दिन पूर्व हुई लगातार बारिश की वजह से जहां पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था। वहीं तहसील क्षेत्र के हरपुर, कश्मापुर, महथापार, हरदियां समेत लगभग आधा दर्जन गांव जो सिवानकला ताल के किनारे बसे हुए हैं, पानी भर जाने से गांव में रहने वाले ग्रामीण परेशान हो चुके हैं। ग्रामीण अपने मवेशियों को लेकर सड़क के किनारे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। हरदिया गांव निवासी ग्रामीण संतोष पटेल ने बताया कि घरों में बारिश का पानी घुस जाने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की सड़क से लेकर गांव तक चारों तरफ पानी ही पानी हो गया है। जरूरत के सामान खरीदने के लिए तथा दैनिक कार्यों को करने के लिए पानी में ही होकर आना और जाना पड़ता है। हरदिया गांव निवासी रामबाबू कश्यप ने बताया कि जब से बारिश शुरू हुई घरों में पानी भरना शुरू हो गया। उनका पूरा घर, खेत सब डूब गया है। उनके पास जो मवेशी है उन मवेशियों को लेकर वे अपने परिवार समेत सड़क के किनारे बंधे पर रहने को मजबूर हैं लेकिन अभी तक उनका हालचाल पूछने तक कोई नहीं आया। यदि बारिश होती है तो वह और उनका पूरा परिवार को किसी तरीके से प्लास्टिक तानकर रात और दिन व्यतीत करना पड़ता है।
No comments