Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें किसके हाथोें माडल आवास का हुआ लोकार्पण


मनियर,बलिया। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत ब्लाक मुख्यालय मनियर पर नव निर्मित माडल आवास का उद्घाटन  शनिवार को खण्ड विकास अधिकारी मनियर विजय शंकर ने फीता काटकर किया। कहा कि 
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास गांवों में बनने वाला माडल आवास जो विकास खण्ड कार्यालय में बनकर तैयार है।उसी के स्वरुप ग्रामीण लाभार्थियों को 1 लाख 20 हजार रुपये में बनाने का लक्ष्य है। जिसका भुगतान तीन किश्तो में लाभार्थियों के खाते में किया जायेगा। बताया कि विकास खण्ड मनियर के 47 ग्राम पंचायतों में 456 आवास लाभार्थियों को मिला है ।इस मौके पर उद्घाटन में वकील यादव , हरीश कुमार , शशांक राय , रमायण वर्मा ,  कृपा निधान आदि रहे।

रिपोर्ट— राम मिलन तिवारी

No comments