Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मुकुट पूजन के साथ हुआ रामलीला का आगाज


गड़वार,बलिया। कस्बा स्थित रामलीला मंच पर श्री रामलीला समिति के तत्वाधान में बुधवार की रात्रि में मुकुट पूजन कर रामलीला का शुभारंभ किया गया।रामलीला को निर्विघ्नवता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प. श्रीनिवास तिवारी और प.श्याम नारायण उपाध्याय ने पूरे विधि-विधान से गौरी, गणेश, श्री राम, लक्ष्मण, माँ सीता, शिव-धनुष और मुकुट का पूजन कराया। पूजन का संकल्प विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने लिया। इस मौके पर  श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष अमित सिंह‘कल्लू’, कोषाध्यक्ष राधामोहन गुप्ता, डा. ब्रजेश सिंह, निजामुदीन, पारसनाथ वर्मा, राकेश सिंह, मोती पटेल, महीप सिंह, अंजनी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि यहाँ की रामलीला 15 अक्टुबर सन् 1895 से अनवरत चली आ रही है और इसमें पूजन का संकल्प शुरू से ही स्वतन्त्रा सेनानी स्व.ब्रह्मप्रकाश नारायन लाल के परिवार के सदस्य ही लेते आ रहे है जिसकी परम्परा अभी तक कायम है।आज भी यहाँ परम्परागत ढंग से रामलीला होती है,गाँव के कलाकार रामायण की चौपाइयों द्वारा रामलीला का मंचन करते हैं।
रिपोर्ट- प्रशांत कुमार अंबुज

No comments