Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तस्करी कर बिहार जा रही 25 लाख की हिट प्रीमियम व्हिस्की बरामद



दोकटी( बलिया )। स्थानीय पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से मंगलवार के भोर में बिहार भेजने के लिये गाड़ी से ले जा रहे चंडीगढ़ निर्मित हिट प्रीमियम व्हिस्की की 620 पेटी में रखा लाखो रुपये के अबैध शराब की खेप शिवपुर घाट से बरामद किया है। पुलिस के द्वारा शराब के साथ एक  डी सी एम गाड़ी भी बरामद किया गया है। पुलिस ने इसमें  शामिल चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी चारो आरोपी भागने में सफल रहे है।।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अबैध शराब व अपराध नियंत्रण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत दोकटी थानाध्यक्ष अखिलेश मौर्य,चौकी प्रभारी लालगंज सुनील सिंह व स्वाट टीम के एस आई राज कुमार सिंह ने  मंगलवार के भोर में सूचना पर करीब छः बजे शिवपुर घाट पर पहुचे जहा एक दी सी एम खड़ी थी देखने पर उसमे शराब  थी। उसे बरामद कर थाने लाया गया खोलकर देखने पर उसमे चंडीगढ़ निर्मित हिट प्रीमियम व्हिस्की ब्रांड की लदी 620 पेटियों में रखी 180 मिली के कुल 29760 शीशी कुल 5356.8 लीटर बाजारू कीमत लगभग पच्चीस लाख की अबैध शराब था। 

एस एच दोकटी अखिलेश मौर्य ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस की गाड़ी देख इसमे शामिल चार लोग नाव में बैठकर बिहार के तरफ भागने लगे पहचान कर उन लोगो को आवाज भी दी गई पर चारो आरोपी भागने में सफल हो गए। पहचान किये गए आरोपियों में सतीश तिवारी उर्फ छोटू निवासी सूर्यभान पुर, छोटू चौधरी निवासी गड़ेरिया,राजेश सिंह निवासी सहतवार थाना क्षेत्र के उदहा बिनहा के थे। एक कि पहचान नही की जा सकी उक्क्त चारो लोगो पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें संलिप्त गाड़ी को जब्त कर लिया गया है,जिसकी बाजारू कीमत पंद्रह लाख  आंकी गई है। उक्क्त अबैध शराब को पकड़ने में दर्जनों पुलिस कर्मी सामिल रहे।



रिपोर्ट— विद्याभूषण चौबे

No comments