Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चूल्हें की चिंगारी से खाक हुई ग्यारह परिवारों की गृहस्थी



दोकटी (बलिया )थाना क्षेत्र के खवासपुर गांव के पुरवा बाबू के डेरा में मंगलवार को चूल्हे से छिटकी चिंगारी से लगी आग से इग्यारह परिवरों का घर गृहस्ती का सारा सामान जल कर नष्ट हो गया वहीं एक भैंस व पड़िया तथा दो गाय व एक बछिया बुरी तरह झुलस गई।सूचना पर पहुंची दोकटी पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन बलिया से आने में उसे ढाई घंटे लग गए।तबतक ग्रामीण कड़ी मसक्कत कर आग पर काबू पा लिए थे।

मिली जानकारी के अनुशार बाबू के डेरा निवासी प्रभावती देवी खेती के कार्य के लिए सुबह ही खेत मे चली गई थी दोपहर में वापस आने पर भोजन पकाने के लिए चूल्हा पकड़ाकर उसपर शब्जी रखकर पानी लाने बाहर दरवाजे पर चली गई।तबतक चूल्हे सर चिंगारी छिटककर बगल के फुस को पकड़ लिया प्रभावती जबतक वापस आई उसके पहले ही आग विकराल रूप धारण कर लिया था ।अगल बगल के लोग जबतक कुछ समझते तबतक आग ने बगल के चंद्रावती देवी,मनीष यादव,विनोद यादव,भगेलू यादव,तेजू यादव,महाबीर यादव,रघुबीर यादव,पतिराम यादव,नंदलाल यादव,मनोज यादव के रिहायसी झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया।जिससे सभी परिवारों का घर गृहस्ती का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।

किसी का कुछ भी नही बच पाया।वहीं प्रभावती देवी की एक भैंस व एक पड़िया ,भगेलू यादव की दो गाय व एक बछिया तथा महाबीर यादव की एक बकरी बुरी तरह झुलस गई।ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत कर आग पर काबू पाया। सूचना पर दोकटी थानाध्यक्ष अखिलेश मौर्य मय हमराह मौके पर पहुँचकर आग बुझाने में ग्रामीडों का सहयोग किया।वहीं थाने से सूचना के ढाई घंटे बाद जिला मुख्यालय से पहुंची फायरब्रिगेड की गाड़ी ने राखपर पानी छिड़ककर अपनी ड्यूटी निभाई।मौके पर प्रधान प्रतिनिधि दसरथ यादव सुरु से ही आग बुझाने में मदद करते रहे।

रिपोर्ट— विद्या भूषण चौबे

No comments