Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीदारी शुरू नही होने से किसानों में आक्रोश



गड़वार,बलिया । स्थानीय विकास खंड गड़वार में खरीफ क्रय केंद्र के तहत क्षेत्र में तमाम धान क्रय केंद्र खोले गए हैं लेकिन ज्यादातर क्रय केंद्रों पर अभी खरीदारी शुरू नहीं हुई है इस कारण किसानों में बहुत ही रोष व्याप्त है उनको आज से ही यह चिंता सताने लगी है कि क्रय केंद्रों पर 400 से 500 किसानों का लिस्ट चस्पा कर दिया गया है खरीदारी शुरू भी नहीं हुई है इस प्रकार से उनका नंबर तो तीन चार महीने बाद भी नहीं आएगा। 



किसानों के पास अनाज के भंडारण की क्षमता नहीं है इस कारण किसान अपने धान को औने पौने दामों में बिचौलियों के माध्यम से बेचने पर मजबूर हैं वही क्रय केंद्र गड़वार के साधन सहकारी समिति के सचिव श्री ओमप्रकाश सिंह ने इस सम्बंध में बताया कि किसानों से धान क्रय करने का निर्देश 1 नवम्बर से ही है परंतु शासन द्वारा अभी तक एक भी बोरे का व्यवस्था नहीं हो पाया है जिससे खरीदारी बाधित है और बंद है। क्षेत्र के किसानो  ने कहा की रतसर के खाद्य विभाग की विपणन शाखा के क्रय केंद्रों का कई बार चक्कर काटने के बाद भी टोकन नहीं दिया जा रहा है कहा जा रहा है कि जन सेवा केंद्रों का खतौनी मान्य नहीं है तहसील बलिया से जाकर ओरिजिनल उद्धरण एवं खतौनी लाएंगे तब ही टोकन दिया जायेगा जबकि जनसेवा केंद्र का खतौनी निवास जाती आय प्रमाण पत्र सर्वमान्य होता है। 



रिपोर्ट - पीयूष कुमार श्रीवास्तव 

No comments