Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कर्नल ने पढ़ाया सांप्रादायिक सदभाव का पाठ



बलिया। एनसीसी कैडटों ने साम्प्रदायिक सदभाव अभियान व फ्लैग—डे के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कैडरों द्वारा वाद—विवाद व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 90 यूपी बटालियन एनसीसी के कमाण्डिग आफिसर कर्नल पुनीत अरोरा के दिशा निर्देशन में जिले के आठ कालेजों के छात्र व छात्राओं ने सामूहिक सहभाग किया। इस दौरान साम्प्रदायिक सदभाव के भिन्न—भिन्न पहलुओं को आम जनमानस के समक्ष प्रस्तुत करने का काम किया गया। कमाण्डिग आफिसर ने कैडरों को संबोधित करते हुए अपील किया कि वें साम्प्रदायिक सदभाव को बनाए रखने के लिए सभी को सामाजिक स्तर पर स्वयं के धैर्य तथा विश्वास को कभी नहीं खोना चाहिए। जिससे एक भव्य राष्ट्र के निर्माण में सभी साम्प्रदाय के लोगों के सहयोग को सुनिश्चित किया जा सके। प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सूबेदार मेजर देवबहादुर गुरूग, सूबेदार रतन सिकन्दर, नायब सूबेदार विनोद, जगदीप, एएनओ सच्चिदानन्द, अखिलेश, एसपी श्रीवास्तव, हवलदार राजेश कुमार एवं 225 एनसीसी के कैडरों का समूह मौजूद रहा। 


रिपोर्ट— नवनीत मिश्रा

No comments