Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कैसे हो किसानों को दोगुनी आय जब सरकारी गोदाम हो खाली


नगरा,बलिया। क्षेत्र के सरकारी गोदामों पर खाद बीज उपलब्ध नहीं है। वहीं बाजार में नकली खाद व बीज की भरमार है। जिसे किसान असली मान कर खरीदारी कर रहा है। पंजीकृत दुकानों के अलावा बिना पंजीकृत दुकानों पर नकली खाद बीज का धंधा खूब जोर शोर से चल रहा है। कृषि विभाग सब कुछ जानते हुए भी अनजान बना हुआ है। रबी की बुआई का मौसम चरम पर है। किसान रबी की बुआई में लगा हुआ है। नगरा क्षेत्र के सरकारी गोदामों पर खाद बीज उपलब्ध नहीं है। मजबूर होकर किसान प्राइवेट दुकानों से खाद बीज खरीद रहे हैं। प्राइवेट दुकानों पर नकली खाद व बीज भरा पड़ा है। दुकानदार किसानों को असली बता कर खाद बीज बेच रहे हैं। यह धंधा क्षेत्र के चट्टी चौराहों की दुकानों पर भी फल फूल रहा है। जिन दुकानों से खाद बीज बेचा जा रहा है, वह पंजीकृत भी नहीं है। प्रमाणित बीज के नाम पर किसानों को लूटा जा रहा है। मजबुर किसान दुकानदारों की बातों में फंसकर खाद बीज ले रहा है। जिसका असर पैदावार पर भी पड़ता है। कृषि विभाग की उदासीनता को देखकर लगता है कि नकली खाद बीज बेचने की छूट दे रखा है। युवा समाजसेवी कृष्णपाल यादव केपी ने बताया कि क्षेत्र के नगरा
ताड़ीबड़ा गॉव, कसेसर, भीमपुरा, मालीपुर, बरौली, बछईपुर, सलेमपुर, नरहीं, डिहवा, विशुनपुरा आदि चट्टियों पर स्थित दुकानों पर नकली खाद बीज का कारोबार खूब चल रहा है।किसान ठगा जा रहा है। प्रमाणित बीज व खाद बता कर किसानों को दुकानदार ठग रहे है। कृषि विभाग उदासीन बना हुआ है। यदि सरकारी गोदामों से खाद बीज मिलता तो किसान ठगी से बच जाता, लेकिन सरकारी गोदामों पर खाद बीज का पता नहीं है। क्षेत्र में बेची जा रही नकली खाद बीज के बाबत सहायक विकास अधिकारी कृषि रमाकांत राम ने कहा कि गैर लाइसेंसी दुकानों पर खाद बीज नहीं बेची जा सकती है। यदि नकली खाद बीज बेचें जाने की जानकारी मिलेगी तो विभाग को अवगत करा दिया जाएगा जिससे इनके खिलाफ कार्यवाही हो सके।


रिपोर्ट— संतोष द्विवेदी

No comments