Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रफ्तार ने बरपाया कहर फिर भी बच गयी जान


बलिया। टीडी कॉलेज चौराहा की ओर से ओवर ब्रिज पर चढ़ने के बाद जगदीशपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियों रात करीब सवा 12 बजे अनियंत्रित होकर पुल से पानी टंकी रोड से करीब 50 मीटर उत्तर नीचे गिर पड़ी। गाड़ी पुल के फुटपाथ पर चढ़ने के बाद करीब 20 फीट लम्बे रेलिंग को तोड़कर नीचे खड़ी डीसीएम के केबिन पर गिर गयी। घटना के वक्त स्कार्पियों में चार लोग सवार थे, जबकि डीसीएम में मैनपुरी के रहने वाले चालक व परिचालक सो रहे थे। तेज आवाज के साथ हुई इस घटना के बाद आसपास के घरों में सो रहे लोग भयभीत हो गये। कुछ लोग बाहर निकले तो डीसीएम के उपर अटकी स्कार्पियों में फंसे चारों लोगों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला। 


प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो स्कार्पियों सवार सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर दवा-इलाज कराने के बाद रात में ही घर चले गये। डीसीएम के चालक मैनपुरी निवासी प्रदीप कुमार का कहना है कि गाड़ी उपर गिरी तो लगा जैसे बम फट गया हो। कहना था कि इस घटना में केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। तड़के टहलने वाले लोगों की नजर पड़ी तो बात जंगल की आग की तरह पूरे शहर में फैल गयी। राहगीरों संग आसपास के लोग इस हादसे को देखने के लिये ओवर ब्रिज पर जमा हो गये। इसके चलते पुल का आवागमन भी प्रभावित होने लगा। भीड़ इस कदर बढ़ गयी कि मरीज लेकर जिला अस्पताल जा एम्बुलेंस को भी काफी देर तक रास्ता नहीं मिल सका और जाम में फंसी रही। जानकारी होने के बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क खाली कराया। चौकी प्रभारी ओक्डेनगंज अमित कुमार सिंह का कहना है कि स्कार्पियों किसी जिले के एक रसूखदार नेता की है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।



रिपोर्ट : अजित ओझा

No comments