बाल विज्ञान प्रदर्शनी में चन्द्रयान-2 का मंडल स्तर पर हुआ चयन
रेवती (बलिया) । शिक्षा क्षेत्र रेवती अंतर्गत कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय गायघाट के विज्ञान अध्यापक राजीव मौर्य ने अपनी प्रतिभा के दम पर ब्लाक व जनपद का मान आजमगढ़ मण्डल स्तर पर बढाया है । 23 नवंबर को राजकिय इन्टर कालेज बलिया में आयोजित बाल विज्ञान प्रदर्शनी में राजीव मौर्य द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में लगाये गये 16 फिट का चन्दरयान - 2 माण्डल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ तथा इसका चयन आगामी 28 से 30 नवंबर को आयोजित तीन दिवसीय मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी आजमगढ़ के लिए किया गया है ।
इसके लिए विज्ञान नोडल अधिकारी आशुतोष सिंह तोमर , बीईओ रेवती अवधेश राय ए बी आर सी अरविंद पांडेय , दिनेश वर्मा, प्रेम जी चौबे, राजेश गुप्ता , महेश यादव, सुनील सिंह,शिवशंकर , आलोक पांडेय आदि ने इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं देते हुए खुसी जाहिर की है ।
रिपोर्ट : अनिल केशरी
No comments