Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विज्ञान बिना सब कुछ शुन्य




सुखपुरा, बलिया । वर्तमान परिवेश में विज्ञान की शिक्षा बच्चों के लिए अनिवार्य है इससे उसको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। आज के युग में विज्ञान बिना सब कुछ शुन्य है।  यह बातें प्रधानाचार्य अनुभव दुबे ने कही । उन्होंने बच्चों को विज्ञान की शिक्षा बेहतर कैसे हो इसके लिए कुछ आवश्यक टिप्स भी दिया। डीएसईटी कान्वेंट स्कूल सोबईबांध करनई में बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने उपकरण बना कर उसके कार्यो को समझाया।  


बच्चों द्वारा बनाए गए प्लास्टिक एवं मेटल, रीसाइकलिंग पवन, चक्की स्मारक ऑब्जर्वर ट्रीटमेंट प्लांट, कैंडी बाग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग डे, एंड वाटर वर्किंग मॉडल डेकोरेटिंग मॉडल एयर कूलर, सोलर सिस्टम वैक्सीन मॉडल एयर पोलूशन जैसे उपकरणों के मॉडल बनाएं और उसे प्रदर्शित किया जिन बच्चों के मॉडल पसंद किए गए उनमें कृति यादव, प्रियंका यादव, आयुष कुमार, निहारिका, विकास, शिवांशु, आशीष पवार, नितेश आदि। शामिल रहे जिला विज्ञान कांग्रेश समन्वयक सुधीर सिंह ने बच्चों को विज्ञान की आवश्यक जानकारी दी। रमाकांत यादव अखिल मोहन आदि मौजूद रहे ।



रिपोर्ट - अनिल सिंह।

No comments