Breaking News

Akhand Bharat

नहीं मिला बोनस तो सीएमओ ऑफिस पर लगा दिया ताला





बलिया। मंगलवार को जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में तालाबंदी कर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संघर्ष समिति के द्वारा क्रमिक अनशन किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कर्मचारियों मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तालाबंदी कर कार्यालय के समक्ष अनशन पर बैठ गये। अनशन पर बैठे देवेन्द्र झां, लक्ष्मीशंकर पाण्डेय, संजीव चौबे, आशुतोष चौबे एवं मुन्ना बहादुर सहित अन्य कर्मचारियों ने बताया कि पांच नवम्बर से आठ नवम्बर तक क्रमिक अनशन किया जायेगा।  





बताया कि  लंबे समय से बकाया देयको का भुगतान  नहीं किया जा रहा है,यदि हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तो 11 नवम्बर से आमरण अनशन शुरू कर दिया जायेगा। अनशन पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि इस दौरान कोई भी कार्य बाधित होता है और कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी की होगी। 





इस अनशन की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र व संचालन जितेन्द्र प्रसाद ने किया। अनशन के दौरान वेद प्रकाश सिंह, आशुतोष राय, ह्रदयनारायण दुबे, जितेन्द्र प्रसाद, छोटे लाल प्रसाद, विनोद पाण्डेय, अविनाश चौरसिया, रामजी ठाकुर, सुशील कुमार वर्मा, शम्भू नाथ सिंह आदि ने अपने विचारों को रखा।


रिपोर्ट : अजित ओझा

No comments