Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

वर्ग संघर्ष में पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर,छह को उठाया


सिकन्दरपुर, बलिया।  थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में शनिवार की देर शाम हुए विवाद में पुलिस ने पीड़ित परिवार के युवक सोनू कुमार चौरसिया पुत्र लक्ष्मण चौरसिया के तहरीर पर 7 लोगों के विरुद्ध हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया। ज्ञात हो कि बीते शनिवार को मोटरसाइकिल से धक्का लगने के बाद एक समुदाय  के दर्जनभर लोगों ने दूसरे समुदाय के घर पर पहुंच लाठी डंडे से हमला कर दिया जिसमें एक की मौत हो गई वही अन्य 4 लोग भी  घायल हो गए थे। जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में होने के बाद चिकित्सक ने उन्हें छोड़ दिया था। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ  ने घटनास्थल पर पहुँच पीड़ित परिवार से  पूछताछ किया।
 पुलिस करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है। थाना क्षेत्र के काजीपुर निवासी सोनू चौरसिया पुत्र लक्ष्मण चौरसिया शनिवार की देर शाम काजीपुर बाजार में छठ माता का मूर्ति देखने के लिए गया था इसी दौरान गांव का ही गोलू अंसारी पुत्र मुन्ना सिपाही बाइक लेकर गुजर रहा था बाइक सोनू चौरसिया के पैर से टकरा गई जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। गोलू अंसारी ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दे दिया। परिजन मोहल्ले के ही अन्य लोगों के साथ सोनू चौरसिया के घर पहुंच गए और देखते ही देखते सोनू चौरसिया, गोविंद, वीरेंद्र पुत्रगण लक्ष्मण चौरसिया व मंजू पुत्री लक्ष्मण, रामधारी चौरसिया (75) पुत्र इंदर चौरसिया की पिटाई कर दी। आसपास मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां चिकित्सक ने रामधारी को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान क्षेत्र अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि "पीड़ित परिवार की तरफ से 7 लोगों के विरुद्ध नामजद एफ आई आर दर्ज किया गया था, जिसमें छह को गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक की तलाश जारी है। इस दौरान गांव में पूरी तरह से शांति है भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।"


By-SK Sharma

No comments