नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नवजात की सुरक्षा का पढ़ाया पाठ
गड़वार(बलिया)। स्वच्छता अभियान के सफल शुरुआत कार्यक्रम के तहत गुरुवार को स्थानीय कस्बे के प्राथमिक विद्यालय न०2 पर नुक्कड़ नाटक व चलचित्र के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।उदघाटन समाजसेवी मन्नू सिंह ने फीता काटकर किया।नाटक के द्वारा यह बताया गया कि का जन्म से 2 वर्ष तक के बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण को अनिवार्य रूप से करवाना चाहिए, ,खास मौकों पर साबुन से अच्छी तरह हांथों को धोना चाहिए,एक भी टीका छुटने पर बच्चों के सम्पूर्ण जीवन का सुरक्षा चक्र टूट जाता है।
नाटक का संचालन कर रहे सफलता कोच राकेश कुमार यादव ने बताया कि नवजात शिशुओं को तीन तरह से बीमारियों से बचाया जा सकता है नियमित टीकाकरण करा कर,साफ चम्मच का प्रयोग करके व ड्राप प्रयोग करके।नुक्कड़ नाटक टीम के राजीव यादव,ब्रजेश यादव व लक्ष्मी ने नाटक के माध्यम से बताया कि नवजात शिशु की जिम्मेदारी माता पिता दोनों की होती है, बच्चों को केवल पौस्टिक आहार की ही नहीं बल्कि अच्छी परवरिश की भी आवश्यकता होती है।नाटक को देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हुई थी ग्रामीण तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन कर रहे थे।टीम में मुख्य रूप से भूपेंद्र सिंह, अवनीश सिंह, अंजलि सिंह,दुर्गावती देवी,अनामिका तिवारी रहे।नाटक के अंत में सफलता कोच राकेश कुमार यादव ने उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट - पीयूष कुमार श्रीवास्तव
No comments