Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क पर पसरा नाबदान का गंदा पानी, राह चलना हुआ दूभर


गड़वार(बलिया)।  क्षेत्र के बरवां ग्रामसभा के चौहान बस्ती के घरों का गंदा पानी आज एक दशक से  सड़क पर ही बह रहा है।बस्ती के पूर्णमासी चौहान के घर से घूरा चौहान के घर की दूरी 200 मीटर है और इसके बीच लगभग 50 घर हैं।दशकों पूर्व इस बस्ती में सड़क का निर्माण किया गया था,लेकिन सड़क के दोनों तरफ नालियों का निर्माण नहीं किया गया जिस कारण मजबूरी में बस्ती के लोग अपने घरों के गंदे पानी को सड़क पर ही बहाते हैं।



इस रास्ते से होकर गुजरने वाले लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है सबसे अधिक परेशानी विद्यालय जाने वाले बच्चों व पूजा पाठ करने जाने वाले लोगों को हो रहा है,गंदे नाली के पानी को लाँघकर जाना पड़ता है।वहीँ इस बस्ती में गंदे पानी के ठहराव से संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी भय निरन्तर लोगों को सताता रहता है।बस्ती के ही नंदलाल चौहान,तिलक चौहान,करीमुद्दीन अंसारी,भोला चौहान,शिवशंकर,गौतम,तिलर अंसारी का कहना है इस समस्या से निजात के लिए संबंधित अधिकारी,जनप्रतिनिधि से इसकी शिकायत की गई लेकिन दशकों से कि अभी तक ग्रामप्रधान व जनप्रतिनिधि नाली के निर्माण को लेकर झूठा आश्वाशन ही देते आ रहे है लेकिन नाली का निर्माण किसी ने भी नहीं कराया।जिससे लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।



 रिपोर्ट : पीयूष कुमार श्रीवास्तव

No comments