Breaking News

Akhand Bharat

खिलाई मिठाई, किया बैडमिंटन देने का वादा


फेफना,बलिया। बाल दिवस के अवसर पर प्रा.विद्यालय, चितबड़ागांव टाउन, सोहांव पर भव्य आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को कैरम बोर्ड, कब्बडी, दौड़, चित्रकला, लूडो खेलाया गया एवं पुरस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरजीत सिंह समाजसेवी ने सभी को मिठाई खिलाई एवं बैडमिंटन देने का वादा किया। इस अवसर पर बाल दिवस पर बाल भोज का भव्य आयोजन किया गया। अवसर पर कमलेश सिंह, सैय्यद बाकर रजा रिजीवी,  सुनीता यादव, अर्चना,प्रिया गुप्ता,शशि कांत जी उपस्थित रहें।अंत में प्रधानाध्यापक ने सबका आभार प्रकट किया।

रिपोर्ट- विकास सिंह

No comments