Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कैसे खुशहाल हो किसान जब प्रशासन करें परेशान



नगरा, बलिया। धान क्रय केंद्रों पर शासन के निर्देशों का असर नहीं है। विपणन विभाग को छोड़ अन्य केंद्रों पर धान की खरीदारी अभी नहीं शुरू हुई है। किसानों के यहां बिचौलियों की भाग दौड़ शुरू हो गयी है। रवि बुआई का समय है, खरीदारी शुरू नहीं होने से किसान परेशान है।
विकास खण्ड में नगरा, नरहीं, डिहवा, करनी, सिकन्दरपुर, खारी आदि गॉवों में कुल आठ क्रय केंद्र विपणन, यूपी स्टेट एग्रो, साधन सहकारी समिति, नेफेड, एफसीआई आदि विभागों के केंद्र बनाये गए है। शासन का निर्देश था कि पहली नवम्बर से धान की खरीदारी शुरू कर दी जाए लेकिन नवम्बर में भी एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद विपणन विभाग को छोड़कर अब तक किसी अन्य केंद्र पर धान की खरीदारी शुरू नहीं हुई है। धान की खरीदारी शुरू न होने से जहां किसान रवि की बुआई को लेकर चिंतित है। वहीं बिचौलिए भी किसानों के यहां भाग दौड़ करना शुरू कर दिए है। खरीदारी शुरू न होने से मजबूर होकर किसान अपना धान बिचौलियों के हाथों बेंचना शुरू कर देगा। अब तक किसी केंद्र पर अधिकारियों का न पहुंचना भी चर्चा का विषय बना हुआ है। किसान नेता लाल बहादुर चौधरी ने कहा कि किसान अपनी धान की फसल बेचता है तो रवि की बुआई के लिए खाद बीज खरीदता है। वहीं शादी विवाह का मौसम है, किसान अपने बेटे बेटियों के हाथ पीले करने के लिए फसल पर निगाह लगाए रहता है लेकिन शासन के निर्देश के बावजूद एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी धान की खरीदारी नहीं शुरू हो पाई है। जिससे किसान चिंतित है। विपणन निरीक्षक नगरा दानिश खान ने बताया कि विपणन केंद्र पर खरीदारी शुरू हो गई है। क्षेत्र के किसान मानक के अनुसार अपना धान लाकर बेंच सकते है।

रिपोट— संतोष द्विवेदी

No comments