Breaking News

Akhand Bharat

भगवान राम की मूर्ति का प्राण -प्रतिष्ठा



चितबड़ागांव,बलिया ।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महरेंव के उत्तर में स्थित राम जानकी मंदिर में १८ नवंबर सोमवार को श्री 1008 स्वामी हरिहरानंद महाराज की उपस्थिति में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रों के बीच मर्यादा पुरुषोत्तम राम जानकी लक्ष्मण एवं हनुमान जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया गया।


गौरतलब है कि विगत लगभग 3 वर्ष पूर्व में महरेंव की उत्तर की कुटी के नाम से विख्यात लगभग 200 वर्ष पुराना राम जानकी मंदिर स्थित है इसी मंदिर में अष्टधातु की 6 मूर्तियां चोरी हो गई थी जिनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में पांच करोड़ आकी गयी थी जिसके कारण  इस मंदिर की  पूजा पाठ  काफी अफसोस है  बंद पड़ी थी । कई बार समाचार प्रकाशित होने के बाद भी मूर्ति का कोई सुराग पता करने में  पुलिस प्रशासन  असमर्थ रहा ।इसी राम जानकी मंदिर जमीन में 1 वर्ष पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक अनुसंधान केंद्र स्थापित किया गया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति के अनावरण में विगत वर्ष महामहिम राज्यपाल राम नाईक के आगमन के समय गांव वासियों एवं क्षेत्र वासियों की आशा जग गई थी कि मूर्तियां बरामद अब आवश्य हो जाएगी लेकिन मूर्तियों का कोई सुराग ना मिल सका।



 लगभग दो वर्ष बाद इस उत्तर कुटी के नाम से विख्यात राम जानकी मन्दिर का नव निर्माण करके उनमें राम -जानकी- लक्ष्मण एवं हनुमान जी की की मूर्तियों की पुनःकिया गया। उक्त अवसर पर रंगनाथ मिश्रा प्रधान मोतीचंद गुप्त प्रकाश शर्मा समाजसेवी अमरजीत सिंह धीरेंद्र तिवारी सर्वेश सिंह कौशिक धर्मेंद्र कुमार सिंह शशि कला तिवारी भान सिंह आनंद सिंह कमलेश सिंह परमात्मा पांडे इतिहास सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।




रिपोर्ट : अतुल तिवारी

No comments