Breaking News

Akhand Bharat

स्कूल बस और मोटरसाइकिल में टक्कर , युवक गंभीर



रतसर,बलिया । गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर दक्षिणी चट्टी पर गुरूवार की सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया।



मनियर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव निवासी अनिश कुमार 25 वर्ष पुत्र छगुन राजभर बाहर में कहीं प्राईवेट नौकरी करता है गुरूवार की सुबह 6 बजे अपने ससुराल गड़वार थाना क्षेत्र के नूरपुर निवासी अब्बू राजभर के यहां पत्नी से मिलने के लिए आया था। वहां से वह रतसर अपने एक परिचित से मिलने आया था ।वापस जाते समय रतसर इस्लामिया स्कूल के मोड़ पर अचानक बस से टक्कर हो गई और वह बुरी तरह घायल हो गया।



 वहां मौजूद लोगों ने आनन फानन में एम्बूलेंस से सामुदायिक स्वा० केन्द्र पहुंचाया गया जहां हालत की गम्भीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बाइक को कब्जे में लेकर  स्कूल बस के खिलाफ तहरीर मिलने पर कार्यवाई का भरोसा दिया।



रिपोर्ट : धनेश पांडेय

No comments