Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिना एक्स्ट्रारीपर के चल रही हार्वेस्टर को एसडीएम ने पकड़ा, हड़कंप



चिलकहर(बलिया) । रसड़ा एसडीएम बीपीन जैन ने बुधवार को पियरिया गांव के समीप बिना एक्स्ट्रारीपर के चल रही हार्वेस्टर को गड़वार थाने मे बंद कराया जिसको लेकर मशीन मालिको व किसानो मे अफरा तफरी का माहौल है। गडवार एसओ अनिलचंद तिवारी को कंबाईन को सुपुर्द करते हुये कहा कि जब तक एक्स्ट्रारीपर नही लगेगा तब तक मशीन नही छोड़ी जायेगी। जब तत्काल लगाने मे मशीन मालिक द्वारा असमर्थतता बताने पर उपजिलाधिकारी के तेवर तल्ख हुये व कहा कि किसान हलफनामा दें कि पराली नही जलायेंगे तभी फसल कटेगी व मशीन छुटेगी ।




हार्वेस्टर मालिक द्वारा समय मांगने पर कहा कि चार दिन का समय दे रहा हूं एक्स्ट्रा रीपर लगायें तबतक मशीन थाने मे खडी रहेगी न लगाने की दशा मे अगली कार्यवाही की जायेगी।जिस पर उपस्थित लोग खिसकने मे ही भलाई समझे।उपजिलिधिकारी ने कहा कि पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करने वाले बख्शे नही जायेगें।साथ ही तहसील क्षेत्र मे किसान हलफनामा देकर की हम पराली नही जलायेंगें मशीन से धान की फसल कटवा सकते है पर कानून का पालन करना होगा।



रिपोर्ट - संजय पांडेय

No comments