Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहा ! एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसा निकालने के मामले में दो गिरफ्तार


हल्दी, बलिया । स्थानीय थाना क्षेत्र के हल्दी स्थित पूर्वांचल बैंक के खाता धारक के खाते से 50 हजार रुपये एटीएम कार्ड बदल कर निकालने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर दो लोगो को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय भेज दिया।


    बताते चले कि परसिया निवासिनी सविता सिंह पत्नी तेज बहादुर सिंह का खाता हल्दी स्थित पूर्वांचल बैंक में है।जिसका नया एटीएम कुछ दिन पूर्व आया था।जिसे चालू करने के लिए सुनीता सिंह की पुत्री पूजा सिंह हल्दी स्टेट बैंक के एटीएम पर 16 नवम्बर को आई  थी ।एटीएम में पहले से ही तीन चार लड़के मौजूद थे जिन्होंने पूजा को मदद के नाम पर 500 रुपये खाते से निकलवा दिया।लेकिन इसी बीच उन लोगों ने एटीएम बदल दिया था।पूजा के पैसा व एटीएम लेकर घर जाने के बाद 16 की रात  व 17 नवम्बर के दिन में पूजा के मोबाइल पर पांच हजार दो बार तथा दस हजार रुपये चार बार खाते से निकलने का मैसेज आया।तो सभी घर के लोग अचंभित हो गए।


इसकी सूचना 18 नवम्बर को  बैंक में देकर खाते को ब्लाक कराया गया।वही मंगलवार की सुबह जब पूजा एटीएम में पैसा निकालने वाले गिरोह को पहचानने के लिए आई और चार लोगों को पहचान कर चिल्लाने लगी।चिल्लाने की आवाज सुन दो लोग अपाची मोटरसाइकिल से भाग गए। तथा  ग्रामीणों ने  भागते हुए दो लोगो को पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सौप दिया था।पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछ ताछ किये जाने पर दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।तथा अपना नाम जितेंद्र मिश्रा (32)पुत्र उदय शंकर मिश्र, निवासी राघवपुर थाना रिविलगंज, जिला छपरा विहार व दूसरे ने रोहित कुमार यादव(36)पुत्र अनिल यादव निवासी साहपुर,थाना नोतन ,जिला सिवान,विहार तथा अपने दो फरार साथियो में एक का नाम विजेंद्र सिंह निवासी ठाकुर का रामपुर ,थाना बनकटा ,जिला देवरिया , यूपी बताया।


पुलिस ने इन दोनों लोगो के पास से 25 हजार रुपये नगद,एक अदद कट्टा (315 बोर),एक जिंदा कारतूस ,चार सादे एटीएम बरामद किया।तीनो अभियुक्तों पर  पुलिस ने मु० अ० सं० 112/19,धारा 307आईपीसी,3/25 आर्म्स एक्ट, 419,420,406,411,के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। इस मौके पर एस आई राघवराम यादव,जटाशंकर चौबे,कांस्टेबल राजबहादुर यादव,विनोद सिंह,सतीश यादव ,अरविंद यादव आदि उपस्थित रहे।




रिपोर्ट : आतीश उपाध्याय

No comments