Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एटीएम पर कोई गार्ड नही रहने से हो रही ठगी



हल्दी,बलिया । बलिया बैरिया राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा हल्दी पर बने एटीएम पर कोई प्राइवेट गार्ड के नही होने के कारण हो रही ठगी व अन्य घटनाओ को लेकर क्षेत्रीय लोगो मे काफी आक्रोश व्याप्त है।क्षेत्रीय लोगो ने संबंधित अधिकारियों से एटीएम पर सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती की मांग की है।लोगो का कहना है कि पहले जब एटीएम पर गार्ड रहता था।तो ऐसी घटना नही होती थी ।


लेकिन जब से गार्ड को हटा दिया गया है तब से लेकर आज तक  एटीएम पर ठगी की पांचवी घटना है।ये संजोग ही रहा , की लड़कियों की समझदारी से लुटेरो की पहचान हो पाई और वो पकड़े गए।अब भविष्य में ऐसी घटना को पुनरावृति न हो इसके लिए गार्ड की तैनाती अत्यंत आवश्यक है।क्षेत्रीय लोगो ने इस संबंध में स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक शौरभ सुमन से भी अनुरोध किया है। इस सम्बंध में शाखा प्रबंधक ने बताया कि मैंने पत्र के माध्यम से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है।आक्रोशित क्षेत्रीय ग्रामीणों में अधिवक्ता प्रमोद सिंह,नंदजी सिंह,हृदयानंद सिंह,नन्हे तिवारी ,राम जी यादव,शम्भू उपाध्याय,असरफ,सहित दर्जनों लोग थे।




रिपोर्ट : अतीस उपाध्याय

No comments