Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

योगी के इस मंत्री के क्षेत्र में बिना चिकित्सक के चल रहा अस्पताल




दुबहर ,बलिया। क्षेत्र के ग्राम पंचायत अखार में स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर दीयर नई बस्ती वार्ड बॉय के सहारे पिछले कई महीनों से चल रहा है। जिससे मरीजों को इलाज कराने में काफी दिक्कत हो रही है । ज्ञात हो कि 2010 से निर्माणाधीन इस न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन पिछले साल 3 दिसंबर को उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने विधिवत पूजन अर्चन करके किया था । उस समय एक चिकित्सक की नियुक्ति तत्काल इस चिकित्सालय पर कर दी गई लेकिन कुछ समय बीतने के बाद उस चिकित्सक का स्थानांतरण दुबहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो गया जो वर्तमान में अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं । 



और यह चिकित्सालय एक वार्ड बॉय के सहारे चल रहा है क्षेत्रीय लोग दवा के लिए तो आते हैं लेकिन बैरंग ही वापस लौट जाते हैं ऐसे में कई हजार की आबादी के बीच स्थित इस न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जब तक चिकित्सक या फार्मासिस्ट की नियुक्ति नहीं होगी लोगों को कहां से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो पाएगी । ग्राम पंचायत अखार ,बयासी सवरुबांध ,डुमरी आदि गांव के अनेक लोगों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल उक्त स्वास्थ्य केंद्र पर एक चिकित्सक या फार्मासिस्ट की नियुक्ति करने की मांग की है । ताकि उक्त स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा सुविधा बहाल हो सके।




 रिपोर्ट- त्रयम्बक पांडे गांधी

No comments