Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेलें में तीन सौ पशुओं का किया गया इलाज



नगरा, बलिया । नगरा सियर ब्लाक चरौवा में बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन ग्राम प्रधान रामभरोसे यादव ने गौ पूजन कर किया। इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा 300 छोटे बड़े पशुओं का चिकित्सीय परीक्षण व उपचार किया गया।


            

इस दौरान डिप्टी सीवीओ डॉ बद्री नाथ पाठक ने कहा कि इस तरह के पशु मेले के आयोजन से क्षेत्र में पशुपालकों को ऊर्जा मिलेगी। वहीं पशुओं के रखरखाव के लिए पशुपालकों को जानकारी समय-समय पर मिलती रहेगी। इससे दुग्ध उत्पादन भी बढ़ेगा और पशुओं को बीमारी से निजात भी मिलेगी।



 उन्होंने मेले के आयोजन से होने वाले लाभ, उसके उद्देश्य एवं पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया। इस दौरान दुग्ध उत्पादन के दौरान पशुओं में होने वाले संक्रमण रोगों की रोकथाम व नस्ल सुधार के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस मौके डिप्टी सीवीओ डॉ जीवन लाल, डा आलोक गौरव, डॉ रणधीर प्रसाद, जिला पंचायत सदस्य राजनाथ यादव, अशोक कुमार सिंह, महबूब अख्तर, अखिलेश यादव, फार्मासिस्ट सुनील कुमार सिंह, रणजीत सिंह, लालधर यादव, चन्द्रमा यादव,नन्हकू यादव आदि पशुपालन विभाग के अधिकारी कर्मचारी व पशु पालक उपस्थित रहे।




रिपोर्ट : संतोष द्विवेदी

No comments