Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ट्रेन की जपेट में आने से 12 वार्षिक बालक...




चितबड़ागांव, बलिया। चितबड़ागांव के पूर्वी आउटर सिग्नल के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहा 12 साल का एक बालक 55131 अप सवारी गाड़ी बलिया से वाराणसी की तरफ जा रही थी, चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल बलिया भेज दिया।


 प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बालक चितबड़ागांव रेलवे स्टेशन के पीछे कुछ दिनों से खेमा जमाए बंजारों के परिवार का बताया जा रहा है ।पड़ोसी बंजारों ने बताया कि उक्त बालक अर्ध विक्षिप्त था और बालक को परिजन बांधकर रखते थे। बुधवार सुबह 9:00 बजे से ही मौका पाकर निकल गया था और परिजन उसे ढूंढ रहे थे।


आउटर सिंगल के पास वाली बस्ती वालों का कहना है कि बालक सिग्नल के पास ही स्थित एक गड़ही से सिंघाड़ा निकाल कर रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा था कि इसी बीच ट्रेन के चपेट में आ गया। थाना प्रभारी निरीक्षक रंजीत सिंह ने उक्त बालक के विषय में जानकारी करने के लिए काफी कोशिश लेकिन नाम वगैरह पता ना चल सका।




रिपोर्ट : अतुल तिवारी

No comments