Breaking News

Akhand Bharat

फिर बाहर आया मी टू का जिन्न, जानें कौन बना शिकार




नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से नेपथ्य में चल रहे मी टू का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आया है इस बार उसके शिकार हुए हैं प्रख्यात म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक। जिन्हें मी टू के कारण एक बार फिर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' से बाहर होना पड़ा हैं। मलिक ने उन पर लग रहे सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों के चलते शो छोड़ा है। चैनल ने एक एजेंसी से बातचीत में इस बात की पुष्टि की।
गुरुवार को सिंगर सोना महापात्रा ने महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को ओपन लेटर लिख इस मामले में दखल देने की अपील की थी। इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया और सोनी टीवी से पूरे मामले में सफाई मांगी। नोटिस सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के अध्यक्ष रोहित गुप्ता को भेजा गया था।
डेस्क

No comments