जब पुलिस ने नहीं सुनी गुहार तो फेसबुक पर लाइव हो खाया जहर
चंडीगढ़ (पंजाब)। मंगेतर द्वारा शारीरिक संबंध बनाने के उपरांत शादी से इनकार करने के बाद एक युवती ने ऐसा कदम उठाया सुनकर कलेजा मुंह में आ जाएगा ।
बटाला की एक युवती ने गुरुवार को दाेपहर करीब ढाई बजे फेसबुक पर लाइव हाेकर आराेप लगाया कि उसका मंगेतर शरीरिक संबंध बनाने के बाद भी शादी से इनकार कर दिया। मंगेतर के परिजन भी उसे परेशान करते हैं। एसएसपी बटाला उपिंदरजीत सिंह घुम्मन को शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने काेई कार्रवाई नहीं की।
बटाला की एक युवती ने गुरुवार को दाेपहर करीब ढाई बजे फेसबुक पर लाइव हाेकर आराेप लगाया कि उसका मंगेतर शरीरिक संबंध बनाने के बाद भी शादी से इनकार कर दिया। मंगेतर के परिजन भी उसे परेशान करते हैं। एसएसपी बटाला उपिंदरजीत सिंह घुम्मन को शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने काेई कार्रवाई नहीं की।
इससे मैं बहुत परेशान हूं। अपनी दास्तां सुनाने के बाद युवती ऑफ लाइन हाे गई और अपने घर में जहर खा लिया। इसके बाद युवती को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। करीब एक हफ्ता पहले भी इसी युवती ने तरनतारन में अपने मंगेतर व मंगेतर के परिजनों पर जान से मारने की धमकियों से दुखी होकर थाना तरनतारन में भी जहरीली दवा खाई थी।
युवती के वीडियो को 15 हजार लोगों ने देखा और 500 के करीब कमेंट करके युवती काे काेई गलत कदम नहीं उठाने की सलाह दी। थाना सिविल लाइन के एसएचओ मुख्तयार सिंह ने कहा-युवती ने जहर खाया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अकाली दल की प्रदेश महिला नेत्री गीता शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर युवती के हालातों का जायजा लिया गया।
युवती द्वारा एसएसपी बटाला को लिखित शिकायत दी गई थी, जिसकी जांच डीएसपी सिटी बीके सिंगला कर रहे हैं। युवती द्वारा उस शिकायत के बाद चार दिन पहले तरनतारन में पुलिस को शिकायत करके उसके मंगेतर द्वारा उसके तरनतारन में पहुंचने पर उससे गाली गलौच करने के आरोप लगाए गए थे, जिसकी जांच व बनती कानूनी कार्रवाई के लिए एसएसपी बटाला उपिंदरजीत सिंह घुम्मन द्वारा डीएसपी सिटी बीके सिंगला को जांच सौंपी गई थी।
डेस्क
No comments