पुलिस ने निकाला फ्लैगमार्च
सहतवार ( बलिया) । श्रीराम जन्म भूमि पर सुप्रीम कोर्ट की आने वाले फैसले के मद्देनजर क्षेत्र मे सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने हेतु एसडीएम बाँसडीह दुष्यन्तकुमारमौर्य,सीओ बाँसडीह, सहतवार थानाध्यक्ष अनिलचन्दतिवारी, चौकी इन्चार्ज प्रमोद सिह अपने हमराही सिपाहियो के साथ फ्लैगमार्च निकाल कर नगरपंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रो मे भ्रमण किया।
उन्होने नगरपंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रो के बिसौली, महराजपुर, बिनहाँ , सिहगी, महाधनपुर, कोलकला, सिगही आदि दर्जनो गाँवो का भ्रमण कर बताया कि श्रीराम जन्म भूमि पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला जल्द आने वाला है।
फैसला चाहे जो भी आये। क्षेत्र मे शान्ती व्यवस्था कायम रखना आप लोगो का कर्तव्य है कही कोई गड़बड़ी बर्दास्त नही की जायेगी। कही भी किसी प्रकार गड़बड़ी की सम्भावना हो, इस बारे मे तुरन्त पुलिस को जानकारी दे। शान्ती व्यवस्था कायम रखने मे पुलिस हर सम्भव सहयोग करेगी। इसमे आप सभी की सहयोग जरूरी है।
By : srikant chaubey


No comments