Breaking News

Akhand Bharat

जा रहा था ससुराल, पहुंच गया अस्पताल


सिकंदरपुर, बलिया। मनियर मार्ग पर आदमपुर चट्टी के समीप बाइक से जा रहे 32 वर्षीय व्यक्ति की बाइक असंतुलित होकर खंभे से टकरा गई, जिससे वह गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जूते लोगों ने पुलिस की सहायता से तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के लिलकर गांव निवासी जुन्नू मिश्रा (32) पुत्र काशीनाथ मिश्रा मनियर थाना क्षेत्र के जिगनी में अपने ससुराल जा रहे थे। गुरुवार की शाम वह बाइक द्वारा अपने ससुराल जा रहे थे कि आदमपुर के समीप नाली खोदकर छोड़ी गई है जिसकी मिट्टी सड़क पर होने के कारण इनकी बाइक असंतुलित होकर खंभे से टकरा गई, जिससे वह वहीं गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

No comments