महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फणवीस की बड़ी मुश्किलें, पुलिस ने थमाया नोटिस
मुंबई । महाराष्ट्र में उधव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र विकास आघाडी गठबंधन की सरकार बनने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई है । नागपुर पुलिस ने चुनावी हलफनामे में दो अपराधिक मामले छुपाने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को समन भेजा। नागपुर की अदालत ने 4 नवंबर को फडणवीस को समन जारी किया था। वकील सतीश उके ने फडणवीस के खिलाफ याचिका दायर कर आपराधिक कार्रवाई शुरू करने की मांग की थी, जिसे निचली अदालत ने खारिज किया था। बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस फैसले को बरकरार रखा था। फिर सुप्रीम कोर्ट ने 1 अक्टूबर को मजिस्ट्रेट कोर्ट को याचिका पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था।
डेस्क
No comments