Breaking News

Akhand Bharat

नाबालिक ने गांव के दो युवकों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप



रसड़ा,बलिया । बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात लगभग 15 वर्षीय किशोरी ने गांव के दो युवको पर उसी के घर में घुस कर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। किशोरी के आरोप को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है तथा आरोपी के एक परिजन को हिरासत में लेकर पूछताक्ष शुरू कर दी है। 




पुलिस को दी गई तहरीर में किशोरी ने आरोप लगाया है कि बुधवार की रात जब उसकी मां अपने मायके गई हुई थी तभी गांव के ही दो युवक रात्रि में उसके घर में घुस आये और जबरन उसके मुंह को बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया। 





पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि जाते जाते  युवकों ने डराते हुए कहा मुंह खोलने पर  हत्या कर दिए जाने की भी धमकी दी। शोर मचाने पर गांव वालें भी वहां पहुंच गए परंतु युवक मौका देख पिछे के दरवाज़े से भाग निकले।  



रिपोर्ट : पिन्टू सिंह 

No comments