Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रतिक्रियावादी तत्वों से रहे सजग : पुलिस अधीक्षक


रेवती,बलिया । नगर सहित विभिन्न ग्राम सभाओं  के सभी समुदाय के लोगों की स्थानीय थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ दूबे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने सबका परिचय लेने के उपरांत कहा अयोध्या मामले में बहुत जल्द फैसला आने वाला है। 



सर्वोच्च न्यायालय का जो भी निर्णय हो उसका हम सबको सम्मान व पालन करना है। धर्म व समुदाय से बड़ा राष्ट है। राष्ट्र की एकता व अखंडता आपसी सदभाव व सौहार्द के चलते ही कायम रह सकती है। उन्होंने कहा की कुछ प्रक्रियावादी तत्व है जिनकी संख्या बहुत कम है ऐसे तत्वों पर निगाह रखना हैं।




 सोशल मिडियां, फेशबुक पर किसी तरह कमेन्ट न करे। जुलुस या इस मामले किसी प्रकार का उत्साह नही जाहिर करने से बचे। उन्होंने गंगा घाघरा के बीच स्थित रेवती क्षेत्र की शान्ति प्रिय जनता की प्रशंसा की तथा कहा कि जिस तरह मुहर्रम, नागपंचमी, दशहरा, दीपावली, छठ पर्व पर आप लोगों ने शौहार्द का परिचय दिया व आगे भी बना रहें। 



उन्होंने कोर्ट के निर्यण आने पर उसका सबसे हाथ उठाकर पालन करने का संकल्प कराया। सीओ बैरिया उमेश यादव ने कहा कि हर परिस्थिति में शौहार्द बना रहना चाहिए। कोई असमान्य बाते हो तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे।




 नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने नगर व क्षेत्र वासियों के तरफ से शौहार्द कायम रखने में हर तरह सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में ओ पी श्रीवास्तव, नंदलाल केशरी, वीरेन्द्र गुप्ता, डब्लू सिंह, शमीम अहमद, भोला ओझा, मान्डलू सिंह, अनिल कुमार केशरी आदि शामिल रहें। अंत में थानाध्यक्ष शिवमिलन ने सबसे सहयोग की अपील करते हुए पुलिस अधीक्षक व उपस्थित जन प्रतिनिधियों के प्रति अपना आभार प्रगट किया।



रिपोर्ट : अनिल केशरी

No comments