Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मच्छरों को भगाने के चक्कर में लॉकअप से भागा गैंगेस्टर का आरोपी




लखनऊ। इटावा के सदर कोतवाली में मच्छरों को भगाने के लिए पुलिस ने फॉगिंग क्या कराई कि मंगलवार को धुएं का सहारा लेकर गैंगस्टर एक्ट का एक आरोपी लॉकअप से फरार हो गया। खाली लॉकअप देखकर पुलिस के होश उड़ गए। मामले की जानकारी एसपी को हुई तो लापरवाही के आरोप में 4 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया।


‌दरअसल, कोतवाली में मच्छरों का प्रकोप है। पुलिस ने नगर पालिका से फॉगिंग के लिए मशीन मंगाई। पालिका कर्मी ने फॉगिंग की तो पूरे परिसर में धुआं फैल गया। मौजूद सिपाही धुएं से परेशान हो उठे। इसी मौके का फायदा उठाकर गैंगस्टर का आरोपी विनय पाल फरार हो गया।

‌एसपी ने आरोपी को पकड़ने के लिए तेजतर्रार पुलिसवालों की टीम गठित की। मंगलवार पूरी रात टीम ने गैंगस्टर के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। करीब 12 घंटे के बाद पुलिस ने लॉकअप से भागे गैंगस्टर विनय पाल उर्फ पार्टी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, पुलिस फॉगिंग मशीन के धुंए के कारण आरोपी के भागने की वजह को नकार रही है।

डेस्क

No comments