पति एक, दावेदार दो फिर छिड़ गया महाभारत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के कोतवाली बड़ौत इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो महिलाएं आपस में लड़ने लगीं। एक-दूसरे को गाली-गलौच देते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया । लोगों ने इस हंगामे का वीडियो बना लिया।
दरअसल मामला कोतवाली बड़ौत के बाहर का है, जहां घरवाली और बाहरवाली आपस मे भीड़ गई। दोनों महिलाओं ने एक ही शख्स से शादी की है और इसी विवाद को लेकर आज दोनों कोतवाली आई थी, जहां पुलिस ने दोनों को समझाकर भेज दिया। लेकिन जैसे ही दोनों थाने से बाहर आईं तो दोनों के बीच फिर कहासुनी हो गई और फिर कहासुनी जंग में बदल गई। इसके बाद दोनों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। चंद ही मिनटों में रोड जंग का अखाड़ा बन गया।
इस दौरन एक महिला के साथ आई दूसरी महिला ने भी मारपीट शुरू कर दी और ये सब हुआ बड़ौत कोतवाली के बाहर। वहीं यह सब होता देख एक पुलिसकर्मी ने भी दोनों को छुड़ाने की कोशिश की। लेकिन वो नाकाम रहा, जिसके बाद राहगीरो ने दोनों को अलग किया। वहीं पुलिस की मानें तो दो सौतन की आपस मे लड़ाई हुई, लेकिन किसी ने पुलिस से अभी शिकायत नही की है और कोई शिकायत करता है तो उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।
डेस्क
No comments