दो सहेलियों ने पहले किया प्रेम विवाह अब तलाक की नौबत
बठिंडा। यह कहानी है कि पंजाब की दो लड़कियों की, जिनमें से एक पुलिस कॉन्स्टेबल है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। शादी तक कर लिए जाने की बात सामने आ रही है। पूरी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं। इसमें ट्विस्ट तब आया जब दोनों सहेलियों के रिश्ते के बीच किसी तीसरी की एंट्री हो गई और नौबत मारपीट व एक-दूसरे को छोड़ने की आ गई। तब लेडी कांस्टेबल के खिलाफ सहेली शिकायत लेकर बठिंडा के कैनाल कॉलोनी पुलिस थाना पहुंच गई।
दरअसल, करीब साढ़े सात पहले बठिंडा में कार्यरत एक महिला कॉन्स्टेबल का सहेली से रिलेशन बन गया। इसके बाद दोनों घर छोड़ एक-दूसरे के साथ रहने लगी। अब महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ उसकी सहेली ने आरोप लगाया है कि वह मारपीट करती है। युवती का कहना है कि उनकी आपस में शादी भी हुई थी, लेकिन महिला कॉन्स्टेबल इससे इनकार कर रही है।
सहेली ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि महिला कॉन्स्टेबल के एक अन्य युवती से संबंध हो गए हैं। इस कारण उससे रिश्ते खराब हो रहे हैं। वह तो उसके लिए अपना घर-परिवार छोड़कर आई थी, लेकिन अब वही उसको घर से निकालना चाहती है, ताकि दूसरी को लाया जा सके।
आरोप यह है कि महिला कॉन्स्टेबल द्वारा मारपीट किए जाने से उसके पैर में चोट आई है। कॉन्स्टेबल धमकी देती है कि वह इस समय एसटीएफ में है। उस पर नशे का केस दर्ज करवाकर जेल में बंद करा देगी। इस सबके खिलाफ वह पुलिस के पास भी गई, लेकिन इंसाफ नहीं मिला। कोई भी उसकी सुनवाई करने के लिए नहीं पहुंचा और न ही उसको अपनी बात रखने के लिए बुलाया गया। दूसरी तरफ महिला कॉन्स्टेबल ने भी थाना कैनाल कॉलोनी में सहेली के खिलाफ शिकायत दी हुई है। उसका आरोप है कि मेरी सहेली से शादी नहीं हुई है, लेकिन हम दोनों साथ रहते थे। अब हमारे बीच मतभेद हो गए हैं और हम साथ नहीं रह सकते।
डेस्क
No comments