अनुसूचित जाति की नाबालिग किशोरी का अपहरण, बरामद
बैरिया (बलिया)। स्थानीय कस्बे से सटे एक गांव से अनुसूचित जाति की नाबालिग किशोरी का अपहरण कर अन्यत्र ले जाने के मामले में आरोपित युवक को बैरिया पुलिस ने बुधवार की सुबह सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के निकट से उस समय गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके साथ से उक्त किशोरी को भी बरामद कर लिया गया, जिसे वह ट्रेन से कहीं अन्यत्र ले जाने के फिराक में था।
उल्लेखनीय है कि 10 दिन पूर्व अनुसूचित जाति की एक 14 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लिया गया था। जिसमें तीन दिन पूर्व किशोरी के परिजनों द्वारा बैरिया थाने में तहरीर दी गई। जिस पर बैरिया पुलिस ने अपहरण व एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था। चौकी इचार्ज बैरिया हीरेंद्र सिंह ने मुखबिर की सूचना पर सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के निकट से किशोरी को बरामद कर अपहरणकर्ता युवक को गिरफ्तार कर लिया।
एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि बैरिया निवासी जितेश माली उक्त किशोरी का अपहरण किया था। जिसमें मुकदमा दर्ज कर किशोरी को बरामद करने के साथ ही युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसे चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। वहीं चिकित्सीय परीक्षण के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 का बयान कराया जाएगा। अगर उसके साथ दुराचार किया गया होगा तो पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराएं भी मुकदमे में जोड़ दिया जाएगा।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments