नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी व अश्लील हरकत
बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासिनी नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी व अश्लील हरकत करने वाले चार लोगों के खिलाफ बैरिया पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है किंतु सभी आरोपित मुकदमा दर्ज होने के बाद फरार बताए जाते हैं।
एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि उक्त छात्रा टेंगरही गांव के एक कोचिंग सेंटर से पढ़ाई कर अपने गाव साइकिल से लौट रही थी, तभी रास्ते में जगदेवां ढाही निवासी भोला यादव, राजकुमार यादव, सर्वानंद यादव व पंकज वर्मा ने उक्त छात्रा को धक्का मारकर साइकिल से गिरा दिया और उसके साथ छेड़खानी करने लगे। साइकिल से गिरने के कारण छात्रा को चोट आई और उसकी साइकिल को भी नुकसान हुआ। उसके चिखने-चिल्लाने के आवाज पर आसपास के लोग दौड़कर आए, तब तक उक्त चारों युवक मौके से भाग गए। चारों आरोपितों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। एसएचओ के अनुसार उक्त घटना विगत 21 नवंबर को हुई थी किंतु पहले संकोचवश मामला छिपाने का प्रयास किया गया किंतु 25 नवंबर को पीड़िता के परिजनों द्वारा थाने में तहरीर दी गई। जिस पर छेड़खानी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments